England head coach Chris Silverwood is willing to put the debate over Ahmedabad pitch aside, at least for the moment, and focus on improving in the lead up to the 4th and final Test against India as the visitors are still in with a chance to level the series.England were bundled out for 112 in their first innings following which Joe Root came up with a special spell of spin-bowling to restrict India to 145.
भारत और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला दो दिन में ही समाप्त हो गया। मेहमान टीम इंग्लैंड पहली पारी में 112 और दूसरी पारी में 118 रन ही बना सकी। मैच के बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने मोटेरा की पिच की आलोचना की। ऐसी चर्चाएं थीं कि पिच की शिकायत को लेकर इंग्लैंड आईसीसी के पास भी जाएगी, लेकिन अब टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने ऐसी सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।
#IndiavsEngland #CoachSilverwood #Moterapitch